Madhya Pradesh: शिवराज सिंह के नवनियुक्त पदाधिकारियों से संभाली MP की कमान

  • 3 years ago
BJP प्रदेश मुख्यालय में भव्य कार्यक्रम के दौरान सभी नए पदाधिकारियों ने अपना पदभार ग्रहण किया.इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने फिर वही बात दोहराई- माफिया को जमीन में गाड़ देंगे, गुंडे माफिया और देश द्रोहियों के दुश्मन हैं हम, जो बेटियों के खिलाफ कुचक्र रचेगा उसे हम मिटा देंगे. सफाई अभियान जारी रहेगा, बदमाश साफ कर दिए जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि नए पदाधिकारी केवल स्वागत-सत्कार में ही न लगे रहें, जल्दी से जल्दी काम में जुट जाएं.
#Madhyapradeshnews #Shivrajsinghchuohan #bhopalnewteam

Recommended