Donald Trump को एक और झटका,Youtbe के बाद SnapChat ने भी बैन किया ट्रंप का अकाउंट | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Donald Trump has received another major blow, after Twitter Facebook, Instagram and YouTube, his Snap Chat account has now been banned as Permanent. The trump accounts are suspended indefinitely. But after that on Wednesday, Snapchat has banned Trump's account permanently. There will no longer be any content on Donald Trump's Snapchat account.

डोनाल्ड ट्रंप को एक और बड़ा झटका लगा है,ट्विटर फेसबुक, इंस्टाग्राम,यूट्यूब के बाद अब उनका स्नैप चैट अकाउंट भी परमानेंट बैन कर दिया गया है।अमेरिकी संसद भवन में हुई हिंसा को उकसाने का आरोप लगाते हुए स्नैपचैट ने कहा था कि वो डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर रहे हैं। लेकिन उसके बाद बुधवार को स्नैपचैट ने ट्रंप के अकाउंट पर स्थायी रूप से बैन लगा दिया है। डोनाल्ड ट्रंप के स्नैपचैट खाते पर अब कोई भी कंटेंट नहीं होगा।

#DonaldTrump #SnapChat