Corona vaccine Covishield को खरीदने में कितने खर्च होंगे, जानें Adar Poonawala से | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
coviShield 56.5 lakh doses from the Serum Institute in Pune have left for 13 cities across the country. Serum CEO Adar Poonawala called it a historic moment. He said that our challenge is to bring the vaccine to every citizen of the country. This is the challenge in 2021 and let's see how it is completed. Poonawala said that we will give the initial 10 crore doses on the government request at a special price of 200 rupees. We want to support the common man, the needy, the poor and healthcare workers. After this, we will sell this vaccine in the market at a price of one thousand rupees.

पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से कोवीशील्ड के 56.5 लाख डोज देश के 13 शहरों के लिए रवाना हो गए हैं। सीरम के CEO अदार पूनावाला ने इसे ऐतिहासिक पल बताया है। उन्होंने कहा कि हमारी चुनौती देश के हर नागरिक तक वैक्सीन को पहुंचाने की है। 2021 में यही चैलेंज है और देखते हैं कि ये कैसे पूरा होता है. पूनावाला ने कहा कि हम सरकार की रिक्वेस्ट पर शुरुआती 10 करोड़ डोज 200 रुपए के स्पेशल प्राइस पर देंगे. हम आम आदमी, जरूरतमंदों, गरीबों और हेल्थकेयर वर्कर्स को सपोर्ट करना चाहते हैं। इसके बाद हम बाजार में ये वैक्सीन एक हजार रुपए के दाम पर बेचेंगे.

#Covishield #AdarPoonawala #oneindiahindi