Rajasthan team to release Steve Smith ahead of IPL 2021 Auction| वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Rajasthan Royals are likely to release captain Steve Smith ahead of the 2021 IPL auction. As per a report in ESPNcricinfo, the Royals will take a final call before submitting the list of retained players. Notably, the deadline for finalizing the same is January 20. It is understood that Smith could be removed considering his poor run in the IPL 2020. Rajasthan Royals, who yet again failed to qualify for playoffs, finished last in the league stage (2020). Despite owning a number of match-winners ranging from Ben Stokes to Sanju Samson, the Royals couldn't sail through.

राजस्थान रॉयल्स के मौजूदा कप्तान स्टीव स्मिथ इस बार टीम से निकाला जाना लगभग तय है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाईजी इस बार बाहर करने के प्लान में है. और किसी अन्य युवा खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाएगा. दावा किया जा रहा है कि संजू सैमसन को राजस्थान का नया कप्तान बनाया जा सकता है. इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया था. लेकिन स्मिथ का प्रदर्शन बेहद औसत रहा और वह टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में भी कामयाब नहीं हुआ. स्मिथ ने बल्ले से भी निराश किया और पूरे सीजन में सिर्फ तीन अर्धशतक लगाए.

#SteveSmith #IPL2021 #Rajasthan

Recommended