Jasprit Bumrah, Jadeja, Hanuma Vihari ruled out from Brisbane Test vs Australia| वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
India’s list of injured and absent cricketers on tour to Australia has grown again and Jasprit Bumrah will be missing the series-deciding match starting Friday in Brisbane after sustaining an abdominal injury while fielding. Ravindra Jadeja had surgery on his damaged left thumb soon after India’s courageous finish Monday at the Sydney Cricket Ground, where injured Rishabh Pant (97), Ravichandran Ashwin and Hanuma Vihari helped India bat through four full sessions in the fourth innings to salvage a draw and keep the series level at 1-1.

टीम इंडिया की प्लेयिंग इलेवन फिलहाल उनकी सबसे बड़ी समस्या है. जितने खिलाड़ी चोटिल हुए हैं और हो रहे हैं. एक पूरी टीम बन जाएगी. एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं. और इसकी सबसे बड़ी वजह लगातार बायो बबल में रहकर क्रिकेट खेलना. भारत पिछले पांच महीनो से क्रिकेट खेल रहा है. और खिलाड़ी पूरी तरह से थक चुके हैं. चौथा टेस्ट मैच सीरिज डिसाइडर है. और भारतीय टीम के 11 खिलाड़ी कौन होंगे? ये सबसे बड़ी समस्या आकर सामने खड़ी हो गयी है. चौथे टेस्ट मैच से तीन खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. रविन्द्र जडेजा थम्ब इंजरी की वजह से. इसके बाद हनुमा विहारी हैमस्ट्रिंग की वजह से और अब जसप्रीत बुमराह पेट में खिंचाव की वजह से.

#BrisbaneTest #Jadeja #Bumrah

Recommended