Ravindra Jadeja unlikely to play first two test against England | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The thumb injury has ruled out Ravindra Jadeja for a long period than expected as he is set to miss the first two Tests against England as well. He has already been ruled out of the remainder of Border-Gavaskar Trophy. Jadeja had suffered a dislocated thumb on the 3rd day of the ongoing Syndey Test match. The senior all-rounder was hit on his left thumb by a bouncer from Mitchell Starc in Team India's first innings. He did continue to bat but did not take the field in the third innings. By the end of the day, it was confirmed that he has been ruled out of the series.

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा चोटिल हो गए हैं. उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है. जिसकी वजह से छह हफ्तों के लिए वो मैदान पर नहीं उतर पाएंगे. अब जो बड़ी खबर आ रही है वो ये कि रविन्द्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती के दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे. जी हाँ, जडेजा पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो सकते हैं और इसकी संभावना पूरी है. साथ ही रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि अगर सिडनी टेस्ट मैच के पांचवें दिन जडेजा की जरुरत पड़ी तो वो इंजेक्शन लगाकर खेलने के लिए उतर सकते हैं. बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, "रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में चार से छह सप्ताह की आवश्यकता होगी."

#Jadeja #INDvsAUS #Sydney