Jammu Kashmir: महिला और नवजात शिशु के लिए फरिश्ता बनकर आए Indian Army के soldiers । वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago

Due to heavy snowfall, Kashmir valley is covered with white snow sheet. Several inches of snow has accumulated on the roads. Due to which the roadways have been closed and the movement of vehicles has also come to a standstill. People are facing a lot of difficulty for walking. Meanwhile, a heart-touching incident has come to light in Sopore, Jammu and Kashmir. Here, soldiers of the Indian Army took a woman and her newborn child on a stretcher to the house from the hospital amidst snow to the knees.

भारतीय जवान वैसे तो हर परिस्थिति में अपने शूरवीर होने का प्रमाण देते रहते हैं। वहीं अब उनका ये वीडियो सामने आया है जिसमें वो मानवता के लिए मिसाल कायम करते दिखाई दे रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के सोपोर में एक दिल छू लेने वाली घटना सामने आई है. यहां भारतीय सेना के जवानों ने घुटनों तक बर्फ के बीच एक महिला और उसके नवजात बच्चे को स्ट्रेचर पर लादकर अस्पताल से घर पहुंचाया. सेना के ये जवान इनके लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं थे। पाजलपोरा से दुनिवर की दूरी करीब 3.5 किलोमीटर है, इस दूरी को पैदल चलकर पूरा करना वो भी इतनी विषम परिस्थितियों में, इनकी जांबाजी को सलाम, स्थानीय लोगों और नर्सिंग स्टाफ ने भी इस काम में जवानों की मदद की.


#IndianArmy #Kupwara #JammuandKashmir #Sopore #Woman #NewbornBaby

Recommended