पक्का पुल को लेकर क्रमिक अनशन जारी, पक्षपात करने की बात भी है चर्चा में

  • 3 years ago
भदोही: जिले में इस समय रामपुर गंगा घाट और डेंगुरपुर गंगा घाट पर पुल को बनाने को लेकर स्थानीय लोग सरकार से काफी नाराज है। और भदोही के साथ पक्षपात करने की बात भी है चर्चा में। आरोप है कि भदोही जिला बने हुए 25 वर्ष से अधिक हो गया लेकिन विकास के नाम पर भदोही को कोई खास सौगात नही मिली। भदोही जिला आज भी विकास से काफी अछूता है। मालूम हो कि जिले में रामपुर और डेंगुरपुर गंगा घाट पर पक्का पुल बनाने को लेकर बहुत दिन से मांग हो रही है लेकिन इस पर सरकार द्वारा कोई ठोस पहल न करने पर जनपद के लोगो में काफी नाराजगी है। रामपुर गंगा घाट पर बीते 3 जनवरी से आठ दिवसीय अनशन जारी है। और इसी बीच डेंगुरपुर पुल के लिए भी कोनिया क्षेत्र के लोगों ने अपनी मांगो को लेकर आगामी 8 जनवरी से सात दिवसीय धरना देने की घोषणा कर दी है। कोनिया के लोगो ने कहा कि यदि इस पर शासन प्रशासन कोई ठोस पहल नही करती है तो लोग आन्दोलन करने पर विवश होंगे। जिले के दोनो पुलों को लेकर धरना जिले में काफी चर्चा में है।

Category

🗞
News

Recommended