शामली सवा दो करोड़ की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

  • 4 years ago
शामली की कोतवाली पुलिस ने मेरठ करनाल हाईवे पर चेकिंग के दौरान एक आल्टो कार व एक कैंटर से एक कुंटल 81 किलोग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है जबकि ऑल्टो में सवार एक आरोपी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा है। एसपी शामली सुकृति माधव के अनुसार शामली की सदर कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह पुलिस टीम के साथ मेरठ करनाल हाईवे लॉक चौकी के निकट वाहन चेकिंग चला रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने कैंटर व एक आल्टो कार को रुकने का इशारा किया तो आरोपियों ने वाहनों को तेजी से दौड़ा दिया पुलिस टीम ने घेराबंदी घेराबंदी करते हुए कार व कैंटर को पकड़ लिया कैंटर सहित पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। जिसने अपना नाम वाजिद निवासी लुधियाना पंजाब बताया है। जबकि आरोपी ने अपने फरार साथी का नाम अरविंद निवासी नाला थाना कांधला बताया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के कब्जे से कैंटर व कार से बरामद एक कुंटल के 81 किलो चरस बरामद करते हुए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। चरस की कीमत सवा दो करोड़ रुपए बताई गई है।

Recommended