मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से हुआ बड़ा नुकसान

  • 3 years ago
मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से हुआ बड़ा नुकसान
#makan par giri #Akashiya bijli #Hua bada nukshan
मथुरा बीती रात थाना महावन क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश के चलते कस्बे में एक मकान धराशाई हो गया। जहां पर मकान के अंदर सो रहे एक व्यक्ति और 1 दर्जन से अधिक पशुओं की मलबे में दबकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि रविवार की देर रात तक हुई बारिश के चलते थाना महावन कस्बे में आकाशीय बिजली गिरने से एक मकान ढह गया। मकान में सो रहे 40 वर्षीय वकील पुत्र चुन्नू हाजी निवासी महावन की मकान में दबने से दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना से कस्बे में सनसनी फेल गयी। मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और मकान की छत के मलबे के नीचे दबे युवक को कड़ी मशक्कत के बाद बहार निकाला। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पातल भेजा जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सभासद नईम कुरैशी ने बताया कि रात करीब 11 बजे आकाशीय बिजली कड़की और बिजली मकान पर गिरी और मकान गिर गया। मकान में एक दर्शन पशु भी बँधे हुए थे। पशुओं की मकान के मलबे में दबने के कारण मौत हो गयी साथ ही वकील नाम का युवक भी पशुओं के पास सोया हुआ था। वकील के गंभीर चोटें आयी अस्पताल लेकर गए तो ईलाज के दौरन उसकी भी मौत हो गयी