• 3 years ago
ndia has lost a legendary figure who served in the Indian Army and helped the country secure the strategically important Siachen Glacier. Colonel Narendra 'Bull' Kumar, who had spotted Pakistani activities around the Siachen glacier in 1984 that helped India secure it subsequently, passed away on Thursday at the Army's Research and Referral hospital at the age of 87 after a brief illness.

देश का एक एक वीर योद्दा, वीर सिपाही, वीर जवान, वीर पर्वतारोही दुनिया छोड़कर हमेशा-हमेशा के लिए चला गया. वो योद्धा जिसने सियाचीन को दुश्मनों के हाथ में जाने से बचाया. वो सिपाही जिसने अपनी निगहबानी से दुश्मनों की हरकतों से देश को आगाह किया. वो जवान जिसने दुश्मनों से ना सिर्फ लोहा लिया, बल्कि उसे खदेड़कर दुनिया की सबसे उंची रणक्षेत्र पर कब्जा कर लिया. आज देश का वो सपूत हमेशा-हमेशा के लिए चला गया. हम बात कर रहे हैं रिटायर्ड कर्नल नरेंद्र 'बुल' की. जी हां...उन्हें पर्वतारोहण में उनके अदम्य हौसलों के कारण उन्हें बुल निकनेम दिया गया था.

#SiachenVictoryHero #OperationMeghdoot #ColonelNarendraBull #OneindiaHindi

Category

🗞
News

Recommended