Mahatma Gandhi के Bowl-Spoon की 10 जनवरी को होगी नीलामी, क्या होगी Opening Bid | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
On January 10, auction of bowl-spoons and knives-forks used in Mahatma Gandhi's personal use is going to be held. The auction is to be held in Bristol, a county in the UK. This is the time of Corona, so the bid will be online, so the actual price is expected to be many times higher than the bid it has been set. Because, the demand for items related to Mahatma Gandhi is not only among Indians, but due to their global historical brand, its demand is seen in collectors and institutions around the world.

आने वाले 10 जनवरी को महात्मा गांधी के निजी उपयोग में लाई गई कटोरी-चम्मचों और छुरी-कांटों की नीलामी होने वाली है। ये नीलामी ब्रिटेन के एक काउंटी ब्रिस्टल में होने वाली है। ये कोरोना का काल है, इसलिए बोली ऑनलाइन होगी, लिहाजा इसकी जो बोली तय की गई है, उससे असल कीमत कई गुना ज्यादा होने की उम्मीद है। क्योंकि, महात्मा गांधी से जुड़ी वस्तुओं की मांग सिर्फ भारतीयों के बीच में ही नहीं है, बल्कि उनके ग्लोबल ऐतिहासिक ब्रांड होने से इसकी डिमांड दुनिया भर के संग्रहकर्ताओं और संस्थाओं में देखी जाती है।

#MahatmaGandhi #10January #Auctioned