आईपीएल 2021 के लिए तैयारी शुरू हो गई है. बीसीसीआई ने एजीएम में फैसला किया है कि साल 2021 के आईपीएल में आठ ही टीमें खेलती हुई नजर आएंगी, लेकिन आईपीएल 2022 में दस टीमें होंगी. लेकिन आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स के शानदार खिलाड़ी सुरेश रैना किस टीम से खेलेंगे, इसको लेकर लगातार सवाल किए जा रहे हैं. क्रिकेट फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या सुरेश रैना आईपीएल 2021 में खेलेंगे और अगर खेलेंगे तो फिर वे किस टीम के साथ होंगे. तो इसका जवाब ये है कि सुरेश रैना आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ही खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इस तरह का इशारा सीएसके की ओर से किया गया है. हालांकि अभी पक्के तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.
Category
🥇
Sports