28 दिसंबर से दिखेगा ठंड का रौद्र रूप, इसलिए शराब से दूर रहें लोग-IMD

  • 4 years ago
नई दिल्ली। IMD Alert from cold wave इस वक्त पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक कड़ाके की ठंड ने हाल बेहाल किया हुआ है। पहाड़ों में बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में शीतलहर से लोग परेशान हैं। इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग का कहना है कि पूरे उत्तर भारत में 28 दिसंबर के बाद से शीतलहर का और खतरनाक रूप देखने को मिल सकता है। साथ ही पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी के बाद दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में तापमान तेजी से नीचे गिरेगा।