Farmers Protest: Rahul Gandhi ने कविता के जरिए की किसानों की हौसला अफजाई | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Congress leader Rahul Gandhi used the farmers’ protest to target the Centre, saying that the protesters should keep walking and not be scared of the bluster of the government. Gandhi used a modified version of Dwarkaprasad Maheshwari’s popular poem “Veer Tum Badhe Chalo” to make the point.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हैं. वह लगातार अपने ट्विटर हैंडल से केंद्र सरकार पर हमला कर रहे हैं. साथ ही किसानों को अपना समर्थन भी दे रहे हैं. राहुल गांधी ने रविवार को एक बार फिर से ट्वीट किया है. किसानों का समर्थन करते हुए उन्होंने लिखा कि वीर तुम बढ़े चलो, धीर तुम बढ़े चलो, वॉटर गन की बौछार हो या गीदड़ भभकी हज़ार हो. तुम निडर डरो नहीं, तुम निडर डटो वहीं. वीर तुम बढ़े चलो, अन्नदाता तुम बढ़े चलो.

#RahulGandhi #FarmersProtest #OneindiaHindi