India vs Australia 2nd Test : Mayank Agarwal flop show continues in MCG Test | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
After bowling out Australia for 195, India posted 36/1 at the end of the first day of the of the 2nd Test in Melbourne on Saturday. Shubman Gill (28*) and Cheteshwar Pujara (7*) were batting at the time of the stumps. The visitors lost opener Mayank Agarwal in the first over as he was trapped in the front by Mitchel Starc. Earlier, Jasprit Bumrah (4/56) bagged a four-wicket haul while Raivichandran Ashwin (3/35) and debutant Mohammad Siraj (2/40) were also among wickets.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का फ्लॉप शो जारी है. मेलबर्न में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भी मयंक अग्रवाल का बल्ला नहीं चला. खाता नहीं खोल सके. और मिचेल स्टार्क ने मयंक अग्रवाल को चलता किया. स्टार्क की एक तेज अंदर आती गेंद को मयंक अग्रवाल फ्लिक करना चाहते थे. पर लाइन से चूके और गेंद सीधे उनके पैड पर जाकर लगी. एलबीडब्ल्यू के लिए अपील हुई. और स्टार्क ने पहला विकेट अपने नाम किया. और मयंक एक बार फिर अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकामयाब रहे. इससे पहले एडिलेड टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल 9 और 17 रन बनाए थे. जबकि इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरिज में एक अर्धशतक ही जमा सके थे. मयंक अग्रवाल की नाकामयाबी की वजह से अब उनके साथ वही हो रहा है. जो पृथ्वी शॉ के साथ हुआ था.

#MayankAgarwal #INDvsAUS #Melbourne

Recommended