Farmers Protest: किसानों ने खुद को बेड़‍ियों में जकड़ा, जानें कब होंगे आजाद? | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
A farmer from Punjab's Fazilka district, Kabil Singh, has chained himself and donned a jail uniform to mark his protest against the farm laws at the Singhu border here. "It is symbolic of us still not being free even after independence. If we were free then we wouldn't have to go through this," Singh told ANI here.

दिल्ली बॉरडर पर पिछले एक महीने से किसानों का प्रदर्शन जारी है. दिल्ली के अलग-अलग सीमा पर हजारों किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं. इस दौरान आंदोलन में किसान कई तरीकों से अपना विरोध जता रहे हैं. इसी कड़ी में एक किसान ने सबसे अनोखा तरीका अपनाया है. कबल सिंह नाम का ये किसान खुद को जंजीरों में जकड़ रखा है. कबल सिंह सुबह 7 बजे से देर रात तक खुद को बेरियों में जकड़े रहते हैं. उनके हाथ-पैर और गर्दन जंजीरों से बंधा रहता है.

#FarmersProtest #SinghuBorder #FarmersInShackles #OneindiaHindi