Mumbai: पार्टी कर रहे Raina, Randhawa और Sussanne ने जारी किया Statement । वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Cricketer Suresh Raina, singer Guru Randhawa, and Sussanne Khan are among 34 people who were booked by the Mumbai Police following a raid at the Dragonfly Experience in Andheri. Work is underway to file an offence under Section 188 of the Indian Penal Code (IPC) and Section 269 of the Pandemic Act .

कोरोना काल में जहां सरकार बार-बार लोगों से ये अपील कर रही है कि नए साल के जश्न पर वो अपने घरों में रहें। इसलिए महाराष्ट्र सरकार ने 5 जनवरी तक रात 11 के बाद कर्फ्यू का लगाने का ऐलान किया है। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि मुंबई एयरपोर्ट के पास ड्रैगन फ्लाई क्लब में देर रात तक पार्टी करने पर पुलिस ने रात करीबन ढाई बजे छापा मारा। जिसमें कई कलाकार और खिलाड़ी मौजूद थे. जहां कई हाई प्रोफाइल सेलिब्रेटिज को हिरासत में लिया गया.

#SussanneKhan #sureshraina #dragonflynightclub

Recommended