Coronavirus: पहली बार अंटार्कटिका में कोरोना की दस्तक, नहीं बचा दुनिया का कोई कोना । वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Coronavirus has reached the Antarctic continent, which had so far been free of Covid-19. The Chilean army has reported 36 cases at its Bernardo O'Higgins research station on the Antarctic Peninsula. The 36, 26 of whom are military personnel and 10 maintenance workers, have been evacuated to Chile.

हमारी धरती पर सात महाद्वीप हैं. एक महाद्वीप दक्षिण में स्थित है अंटार्कटिका। अब धरती के इस कोने में भी कोरोना वायरस पहुंच गया है. बता दें कि अब तक सिर्फ अंटार्कटिका ही ऐसा महाद्वीप था जो अब तक वायरस से बचा हुआ था. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां चिली के एक रिसर्च सेंटर के 36 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. ऐसे में अब ये कहा जा सकता है कि पृथ्वी का ऐसा कोई कोना नहीं बचा जहां पर कोरोना वायरस ना हो ।

#Coronavirus #Covid19 #Antarctica