Space में आज वो होगा जो पिछले 800 सालों में नहीं हुआ, दुर्लभ नजारा देखने के लिए दुनिया तैयार

  • 4 years ago
क्रिसमस से ठीक पहले दुनियाभर के अंतरिक्ष प्रेमियों के लिए आज की रात ऐतिहासिक होने जा रही है, वो इसलिए क्योंकि करीब 800 साल बाद बृहस्‍पति-शनि ग्रह एक-दूसरे के इतने करीब आ जाएंगे कि लगेगा कि दोनों ग्रह एक हैं। इस दुर्लभ खगोलीय घटना में दोनों ग्रहों के बीच की आभासी दूरी मात्र 0.06 डिग्री रह जाएगी। साथ ही इन दोनों के चंद्रमाओं को भी एक डिग्री के अंतराल में देखने का अवसर होगा।
#ChristmasStar2020 #JupiterSaturnConjunction #GreatConjunction

Category

🗞
News

Recommended