तापी नदी को शुद्ध करके 140 करोड़ रुपये की कमाई कर रहा सूरत नगर निगम

Prabhasakshi

by Prabhasakshi

4 views
भारत में सिल्क सिटी के नाम से मशहूर सूरत के लिए तापी नदी इस समय किसी वरदान से कम नहीं हैं। तापी नदी के पानी से इस समय सूरत मालामाल है। सूरत तापी नदी के पानी को शुद्ध करके लगभग 140 करोड़ रुपये कमा रहा है। साफ पानी की मांग काफी ज्यादा है। तापी के पानी को साफ करके उसे बड़ी-बड़ी इंडस्ट्री में सप्लाई किया जा रहा है किसकी जिससे जल विभाग की काफी अच्छी इनकम हो रही हैं।
सूरत नगर निगम के कमिश्नर ने कहा कि सूरत ने तापी नदी के कायाकल्प और स्वच्छता कार्यक्रम के लिए कई कदम उठाए हैं। हम प्रति दिन 115 मिलियन लीटर (एमएलडी) पानी स्थानीय उद्योगों को मुहैया करा रहे हैं और पुनर्नवीनीकरण पानी से 140 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त कर रहे हैं।