किसान अब आर-पार के मूड में, तीसरा मोर्चा बागपत में करेंगा दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग जाम

  • 3 years ago
कृषि अध्यादेश के विरोध में पिछले 21 दिन से किसान सिंघु बॉडर, गाजीपुर बॉडर और यूपी गेट पर किसान धरना दिए हैं। शीतलहर भी किसानों के इरादों को डगमगा नही पा रही है। सरकार भी किसानों को कृषि बिल के फयादे समझाने के लिए जगह-जगह अपने नेताओं और मंत्रियों को भेज रही है। लेकिन किसानों की जिद है की 3 कृषि बिलों को वापस लिया जाएं।

Recommended