मुस्लिमों के पास कांग्रेस, तृणमूल और ओवैसी अपना-अपना च्‍यवनप्राश लेकर पहुंचे हैं : सुधांशु त्रिवेदी

  • 3 years ago
सियासत में मुस्‍लिम वोटों में कितनी ताकत? इस सवाल के जवाब में बीजेपी प्रवक्‍ता और राज्‍यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, मुझे समझ में नहीं आता है कि ममता जी को ओवैसी से किस बात का डर है. सभी चुनाव मैदान में उतरते हैं तो कहते हैं कि मैंने ये किया मैंने वो किया लेकिन ये सब हिजाब की बातें हैं. जाड़े का समय है इस समय तमाम कंपनियां हैं जो दावा करती हैं कि मेरे पास बढ़िया ज्यादा च्यवनप्राश है. इसी तरह से पश्चिम बंगाल के मुस्लिमों के लिए कांग्रेस के पास अलग च्यवनप्राश है, ममता जी कहती हैं मेरे पास ज्यादा अच्छा. इस बीच औवैसी भी पहुंच गए कि मेरा वाला सबसे बढ़िया है. हकीकत में बंगाल में कोई विकास नहीं हुआ है.#MuslimVoteBankPolitics #DeshKiBahas