India vs Australia: Virat Kohli reveals Why Prithvi Shaw included in Adelaide Test | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
BCCI announced its playing 11 for the Adelaide Test starting tomorrow, while the entire side looked to be on predicted lines, the selection of Prithvi Shaw over Shubman Gill has raised eyebrows. Shaw has not been in good form, while Gill has been among the runs and that is what is not going down well with the fans who lashed out at the BCCI. During the practice games, in four outings – he managed 62 runs with a highest of 40, while Gill amassed 147 runs in an equal number of knocks. Gill has also been good during the IPL, where Shaw failed to impress with the bat.

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन की घोषणा एक दिन पहले ही कर दी. जिसमें शुभमन गिल को मौका नहीं मिला. उन्हें कोहली एंड टीम मैनेजमेंट ने जगह नहीं दी. पृथ्वी शॉ ही टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करेंगे. हालाँकि, अंदेशा ये था कि पृथ्वी शॉ खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. और प्रैक्टिस मैच में भी उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था. जबकि शुभमन गिल ने पचासा लगाया था. दो अभ्‍यास मैचों में जहां शॉ ने 4 पारियों में कुल 62 रन बनाए, वहीं गिल ने 4 पारियों में कुल 137 रन जड़े थे. पृथ्वी शॉ का खराब फॉर्म आईपीएल से ही जारी है. बावजूद इसके टीम मैनेजमेंट ने उनपर भरोसा जताया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच में मौका दिया. इस पर भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने कहा कि गिल और शॉ दोनों की टैलेंटेड हैं.

#ViratKohli #ShubmanGill #TeamIndia

Recommended