सुप्रीम कोर्ट ने कहा, किसानों का प्रदर्शन राष्ट्रीय मुद्दा बनेगा, बातचीत से निपटाए मसला

  • 4 years ago
दिल्ली की सीमाओं से किसानों को हटाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अब कल सुनवाई करेगा। आज की सुनवाई में कोर्ट ने केन्द्र, हरियाणा, दिल्ली और पंजाब की सरकार को एक नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में किसानों को भी एक पार्टी बनाया जाए।

कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल से कहा, 'आपकी (कन्द्रीय सरकार) बातचीत स्पष्ट रूप से काम नहीं करती। आपको बातचीत के लिए तैयार रहना चाहिए। हमें हमारे सामने किसान यूनियनों की जरूरत है जो बातचीत करें।'

सुप्रीम कोर्ट ने एक कमिटी का गठन किया है जिसमें देशभर के किसान यूनियनों के सदस्य शामिल होंगे। कोर्ट ने कहा कि लगता है ये जल्द ही एक राष्ट्रीय मुद्दा बन जाएगा और केन्द्र सरकार काम नहीं कर पाएगी।
देखिए विस्तार से बता रहे हैं हमारे सहयोगी सिद्धार्थ पांङे।