अखिलेश यादव का यूपी सरकार पर सीधा वार, जो बोएंगे वो काटना भी पड़ेगा

  • 3 years ago
अखिलेश यादव का यूपी सरकार पर सीधा वार, जो बोएंगे वो काटना भी पड़ेगा
#KIsanAndolan #AkhileshYadav #Azamgarh #Cmyogi #Kishan #Kishanbill #Andolan #Sapa party
आजमगढ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सूबे की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री को नाम बदलने और शिलान्यास का शिलान्यास करने के अलावा कुछ नहीं आता। सूबे की कानून व्यवसथा ध्वस्त है और सरकार केवल अपने प्रचार-प्रसार में जुटी है। हमारी सरकार द्वारा शुरू किये गए काम सरकार आज तक पूरे नहीं कर पायी है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने चेताया है कि एक साल बाद हमारी सरकार आने वाली है, सरकार जो बोएगी वो काटना भी पड़ेगा। अखिलेश यादव लंबे समय के बाद अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ पहुंचे तो वहां कई निजी कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव केा आवास पर पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान जहां उन्होंने किसान आंदोलन और नए कृषि कानूनों को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा तो वहीं यूपी सरकार को भी कानून व्यवस्था समेत हर मोर्चे पर फेल बताया। उन्होंने यूपी सरकार पर विकास में भेदभाव और साजिश करने का आरोप लगाया।

Recommended