Bihar Assembly की 22 समितियां गठित, जानिए किस पार्टी के कौन से बड़े नेता को मिली जगह | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The suspense of the announcement of committees of Bihar Legislative Assembly has come to an end on suspense for the last several days. Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha on Monday announced all 22 committees after long suspense. All the parties have got place in the newly constituted committees of the assembly according to the number. In such a situation, 7 committees have come from BJP, 6 in RJD, 5 in JDU, 2 in Congress and one each in CPI ML and VIP.

बिहार विधानसभा के समितियों की एलान को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही सस्पेंस पर विराम लग गया है. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को लंबे सस्पेंस के बाद सभी 22 समितियों का एलान कर दिया है. विधानसभा की नई गठित समितियों में सभी दलों को संख्या के अनुसार जगह मिली है. ऐसे में भाजपा के हिस्से में 7, आरजेडी के हिस्से में 6, जेडीयू के हिस्से 5, कांग्रेस के हिस्से में 2 और सीपीआई एमएल और वीआईपी के हिस्से में एक-एक समितियां आईं हैं.

#BiharAssembly #22Committees #VijayKumarSinha