धार्मिक: सीताबाड़ी में सोमवती अमावस्या पर उमड़े श्रद्धालु, किए दान पुण्य,कुंडों में लगाई डुबकी

  • 4 years ago
केलवाड़ा कस्बे के सीताबाड़ी में सोमवार को सोमवती अमावस्या पर्व पर बड़ी संख्या में यहां पहुचे श्रद्धालुओं ने पवित्र कुंड्डो में स्नान कर पूजा अर्चना की। सीताबाड़ी में श्रद्धालुओं के आने का क्रम रविवार से ही प्रारम्भ हो गया था। स्नान का सिलसिला सोमवार सुबह चार बजे से प्रारम्भ हुआ जो दोपहर बाद तक चलता रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने सीताबाड़ी के लक्ष्मण कुंड, श्रीराम कुंड, शिव कुंड, लवकुश कुंड आदि में स्नान कर पूजा अर्चना कर दान पुण्य किए।
कहीं कथा, कहीं पूजा
सीताबाड़ी के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही कहीं समूह में कथा सुनने तो कहीं पूजा करने के नजारे थे। यहां बड़ी संख्या में पहुंची महिला श्रद्धालुओं ने समूहों में तुलसी पूजा की तो कहीं समूहों में बैठकर सोमवती अमावस्या की कथा सुनी।। आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए रस्सी बांधकर सुरक्षा के इंतजाम किए। सुरक्षा को लेकर सीताबाड़ी परिसर में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था।
सोमवती अमावस्या के पर्व पर बड़ी संख्या में लोग पैदल पहुंचे ।