सड़क हादसों में मासूम समेत तीन लोगों की मौत

  • 4 years ago
लखीमपुर। जिले में रविवार को अलग-अलग सड़क हादसों में एक मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हुआ है। ये हादसे थाना मैगलगंज, गोला और फूलबेहड़ क्षेत्र में हुए हैं। इसमें मैगलगंज क्षेत्र में ट्रक से कुचलकर एक वर्षीय मासूम की मौत हो गई। गोला क्षेत्र में करनपुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। फूलबेहड़ क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया। थाना फरधान क्षेत्र के गांव बड़खेरवा निवासी प्रमोद (23) पुत्र चेतराम, पिटू (20), सर्वेश (25) एक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। जैसे ही गोला कोतवाली क्षेत्र के गोला-लखीमपुर मार्ग पर बसे गांव करनपुर मुड़िया के पास पहुंचे उसी समय एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों बाइक से गिरकर वाहन के नीचे आ गए। घटना में प्रमोद व पिटू की मौके पर ही मौत हो गई और सर्वेश को गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस से सीएचसी फरधान भेजा गया।