Farmer Protest:टोली में आ रहे हैं किसान, करेंगे यूपी जाम, देखें पल-पल की खबर

  • 4 years ago
पंजाब, हरियाणा और यूपी से हजारों किसान दिल्ली की तरफ कूच कर रहा है. बता दें राजस्थान के शाहजहांपुर बॉर्डर पर हजारों किसान इकट्ठा होकर दिल्ली की तरफ निकल पड़े हैं. वहीं, पंजाब के अमृतसर से 700 ट्रैक्टर-ट्रॉली में जयपुर से 300 ट्रैक्टर ट्रॉली में हजारों किसान गुरुग्राम के लिए कूच कर चुके हैं. उनका कहना है कि जहां पर किसानों को रोका जाएगा वहीं पर वह बैठ जाएंगे
#Farmersprotest2020 #BJP #Narendrasinghtomar #Kisanandolan #Delhiagaraexpressway