परिजनों ने नशा करने से रोका तो युवक ने कर ली आत्महत्या

  • 4 years ago
मार्तण्ड नगर में रहने वाला युवक पिछले लम्बे समय से नशा कर रहा था, कुछ समय से वह ड्रग्स का आदी हो गया था और नशीले इंजेक्शन लेता था। परिजन अक्सर इस बात का विरोध करते थे। मंगलवार रात भी परिजनों ने उसे नशे न करने की समझाइश दी, लेकिन वह नाराज होकर अपने कमरे में चला गया और फांसी लगा ली। हालांकि युवक के नशे का आदी होने के कारण उसके परिवार के लोग भी उससे परेशान रहते थे। पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के बाद मामले की जाँच शुरू कर दी है। इसके साथ ही मृतक का मोबाइल जब्त कर कॉल डिटेल इतियादी की जांच कर यह पता भी लगाया जाएगा की। आखिर मृतक नशीला ड्रग्स किससे खरीदता था। पुलिस अब उक्त ड्रग पेडलर और एजेंट को भी जल्द पकड़ने का  दावा कर रही है।