Parthiv Patel retires from International cricket, thanked Sourav Ganguly| वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Wicketkeeper-batsman Parthiv Patel on Wednesday announce his retirement from all forms of cricket. Patel made his international debut in 2002 at the age of 17 in an away Test series against England and went on to represent India in 25 matches in the longest format, scoring 934 runs at an average of 31.13. He also played 38 ODIs and two Twenty20 Internationals . He last wore Indian jersey in 2018 during a Test match against South Africa in Johannesburg. The keeper, who bats left-handed, took to Twitter to announce his retirement.

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. पार्थिव पटेल ने तीनों फोर्मेट से संन्यास ले लिया है. 17 साल में भारत के लिए डेब्यू करने वाले पार्थिव पटेल का करियर 18 सालों का रहा है. आसान नहीं होता है भारत के लिए 17 साल की उम्र में डेब्यू करना. पर इस विकेटकीपर ने कर दिखाया. अपने टैलेंट के दम पर पार्थिव पटेल ने खूब सुर्खियाँ बटोरी थी. आखिरी बार पार्थिव पटेल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने का मौका मिला था. उसके बाद से उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. पार्थिव पटेल बैकअप विकेटकीपर के तौर पर साउथ अफ्रीका दौरे पर गए थे.

#ParthivPatel #TeamIndia #SouravGanguly

Recommended