ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में बाइक सवार गिरा, खंती में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

  • 4 years ago
भाटखेड़ी से आ रहा बाइक सवार ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में खंती में गिरा गंभीर रूप से हुआ घायल। डायल हंड्रेड के पायलट संजीव सूर्यवंशी आरक्षक 4484 ने बताया कि रिश्ता जोड़ पर एक युवक ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में खंती में गिर गया, गंभीर रूप से घायल हुआ। जिसे शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, उपचार जारी है।