Central Vista Project में पेड़ काटने, तोड़फोड़ और निर्माण करने पर SC ने लगाई रोक | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Supreme Court has taken a tough stance on the Central Vista project for the construction of the new Parliament House, the Supreme Court said that no construction or anything should be ransacked until the court gives its verdict. Let us know that the case of the Modi government's Dream Project Central Vista was already pending in the Supreme Court, on which several petitions related to it were heard simultaneously on Monday. The Supreme Court expressed its displeasure at the way the Central Government took this project forward.

नए संसद भवन के निर्माण वाले सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सख्त रुख अपना लिया है, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब तक अदालत कोई फैसला न सुना दे, तब तक कोई निर्माण या कुछ भी तोड़फोड़ नही होनी चाहिए. बता दें कि मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट सेंट्रल विस्टा का मामला पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में लंबित था, जिससे संबंधित कई याचिकाओं पर सोमवार को एक साथ सुनवाई हुई। केंद्र सरकार ने जिस तरह से इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया, उस पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई.


#CentralVistaProject #SupremeCourt

Recommended