Farmers Protest: Farm Law के खिलाफ आर-पार के मूड में किसान, कही ये बात | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Ahead of the third round of talks with Centre, the farmers at the Singhu border sent out a message that they will walk out of the meeting if the government does not agree to scrap the farm laws. “If they agree, we will continue with further talks or will walk out of the meeting immediately. Hence, we are not expecting this meeting to last long,” Jagmohan Singh Patiala, working committee member of All India Kisan Sangrash Coordination Committee (AIKSCC) said Today.

आज किसान नेताओं और सरकार के बीच कृषि कानूनों को लेकर 5वें दौर की बातचीत चल रही है. सरकार जहां एक तरफ कानून को लेकर किसानों की समझाने में जुटी है. तो वहीं किसान भी अपनी मांगों को लेकर अड़े है और पीछे हटने को तैयार नहीं है. किसानों को कहना है कि हर हाल में सरकार को ये कानून वापस ही लेना पड़ेगा.. ऐसे में अब किसान आर पार के मूड में दिखाई दे रहे हैं. देखें वीडियो

#FarmersProtest #FarmLaw