बंथरा थाना क्षेत्र में दिखा तेज रफ्तार का कहर, पिकअप-डीसीएम की टक्कर में एक गंभीर घायल

  • 4 years ago
बंथरा हरौनी मोहन मार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा। करीब 1 घंटे से मोहान मार्ग जाम, पिकअप वह डीसीएम में हुई भिड़ंत। डीसीएम चालक की हालत नाजुक, सड़क हादसे के करीब एक घंटे बाद पहुंची बंथरा पुलिस। जबकि घटनास्थल से चंद कदमों की दूरी पर हरौनी चौकी, बंथरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर बरियार खेड़ा की घटना।