आप सांसद का गृह जनपद में जमकर हुआ विरोध, कई हिरासत में

  • 4 years ago
आज अपने गृह जनपद में सांसद संजय सिंह के खिलाफ जमकर विरोध हुआ। राजपूताना शौर्य फाउंडेशन आर्यवर्त के कार्यकर्ताओं ने उनके विरूद्ध लगे मुर्दाबाद के नारे लगाए। बताया जा रहा है़ कि फाउंडेशन के पदाधिकारी संजय सिंह पर काली स्याही फेंकने की तैयारी में थे। इस बीच राजपूताना फाउंडेशन और आजाद सेवा समिति के सदस्य गिरफ्तारी के समय आमने-सामने हो गए। लेकिन पुलिस अफसरों की सूझबूझ से टकराव टल गया। कई थानों की फोर्स लगाई गई, आधे दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली भेजा गया। सीओ सिटी सतीशचंद्र ने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की जा रही है़।