Sunil Gavaskar ने T20 Series के लिए Dhawan-Rahul से Opening कराने की वकालत की| Oneindia Sports

  • 4 years ago

After preventing a clean sweep in the ODIs, India will face Australia in the 1st T20 match at the Oval Stadium, Canberra on the 4th of December. A total of three T20s will be played between both teams. India will be eager to win this one after losing the ODI series. After winning the last ODI by 13 runs, Kohli’s men will look to continue their fine form in the 20 over matches as well.

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जा रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन बुधवार 2 दिसंबर को हो चुका है। अब यहां से दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टी20 मुकाबला शुक्रवार को मानुका ओवल, कैनबरा में खेला जाएगा। वहीं इस सीरीज से पहले पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भारत की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव की मांग की है।


#INDvsAUS #SunilGavaskar #KLRahul