योगी सरकार फिल्म सिटी पर काम कर रही है तो इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए : आकाशदीप

  • 4 years ago
फिल्म सिटी को लेकर फसाद क्यों हो रहा है? योगी के 'प्लान फिल्म सिटी' से उद्धव क्यों परेशान? क्या बॉलीवुड पर सिर्फ मुंबई का ही अधिकार? यूपी में 'मायानगरी' का सपना...हंगामा क्यूं है बरपा? इन सवालों पर डायरेक्‍टर आकाशदीप ने कहा, यूपी में कई फिल्मों की शूटिंग हुई है. बॉलीवुड को एक और जगह शूट करने के लिए मिल रहा है तो हमलोग जरूर जाएंगे. अगर योगी सरकार फिल्म सिटी पर काम कर रही है तो इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए.#FilmCityInUP #DeshKiBahas