फिल्म सिटी बनना उत्‍तर प्रदेश के लिए सौभाग्‍य की बात, यह पहले ही होना चाहिए था : प्रो. विजय कपूर

  • 3 years ago
फिल्म सिटी को लेकर फसाद क्यों हो रहा है? योगी के 'प्लान फिल्म सिटी' से उद्धव क्यों परेशान? क्या बॉलीवुड पर सिर्फ मुंबई का ही अधिकार? यूपी में 'मायानगरी' का सपना...हंगामा क्यूं है बरपा? इन सवालों पर वाराणसी के दर्शक प्रो. विजय कपूर ने कहा, यह उत्तर प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है. यह पहले ही हो जाना चाहिए था. पीएम मोदी के प्रेरणा से आज सीएम योगी आदित्‍यनाथ लोगों को रोजगार मुहैया करा रही है.#FilmCityInUP #DeshKiBahas

Recommended