BSE में लखनऊ नगर निगम बॉन्ड की हुई लिस्टिंग, CM योगी ने बताया ऐतिहासिक पल

  • 4 years ago
उत्तर भारत के पहले लखनऊ नगर निगम के बॉन्ड की बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टिंग हो गई। इसी के साथ अब आम लोग भी एलएमसी के इस बॉन्ड में ट्रेडिंग कर सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दो कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह व आशुतोष टंडन, लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया, एसीएस होम अवनीश अवस्थी समेत अन्य अधिकारीयों की उपस्थिति में लखनऊ नगर निगम के बॉन्ड को लांच किया गया। इस मौके पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश के लिए ऐतिहासिक पल है। सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ के बाद गाजियाबाद म्युनिसिपल कारपोरेशन के बॉन्ड को सरकार लेकर आएगी। उसके बाद कानपुर और वाराणसी नगर निगम के बॉन्ड को भी लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में 1997 में नगर निकायों को म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी, लेकिन उत्तर भारत में लखनऊ नगर निगम पहला नगर निगम है, जिसके लिए म्युनिसिपल बॉन्ड जारी हुए हैं। अगर उत्तर प्रदेश की राजधानी, लखनऊ म्युनिसिपल बॉन्ड प्रक्रिया के साथ जुड़ रही है, तो स्वाभाविक रूप से अन्य नगर निकायों को भी इससे प्रेरणा प्राप्त होगी। मैं उत्तर प्रदेश में नगर निकायों की दृष्टि से इसे एक नए युग की शुरुआत मानता हूं।

Recommended