Team India की खराब Fielding पर KL Rahul ने दिया अटपटा बयान, Fans को ठहराया दोषी !|वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Indian skipper Virat Kohli was critical of his team's bowling and fielding effort after his side's loss to Australia by 51 runs in the 2nd One-day international in Sydney. Australia scored 389 runs batting first with their all top five batsmen scoring fifties and Steve Smith getting another century off 62 balls, identical with the first one.

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। सिडनी में रविवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 51 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम इस हार के साथ ही सीरीज को गंवा चुकी है और वो 2-0 से पीछे हो चुकी है। टीम इंडिया अब 2 दिसंबर को कैनबेरा में तीसरा वनडे खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। जहा टीम इंडिया जीत हासिल कर अपनी साख को बचाना चाहेगी। सीरीज गवाने के पीछे कई कारण रहे, गेंदबाज़ों का ख़राब प्रदर्शन, बल्लेबाज़ों का बड़ा स्कोर ना कर पाना, यहां तक की फील्डिंग में भी टीम इंडिया फिसड्डी साबित हुई है। रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी से भी कैच छूट रहे हैं। गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी में आलोचना झेल रही टीम इंडिया की आलोचना अब फील्डिंग के लिए भी होनी शुरू हो गयी है। ऐसे में टीम के उपकप्तान केएल राहुल ने बड़ा बयान दिया है, राहुल ने टीम की ख़राब फील्डिंग के लिए स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी को कारण बताया है।

#INDvsAUS #KLRahul #ViratKohli