कुलीबाजार बिल्डिंग गिरने से पीड़ित परिवारों ने कफन ओढ़कर प्रदर्शन किया

  • 4 years ago
कानपुर- आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेयी के द्वारा कुलीबाजार बिल्डिंग गिरने से पीड़ित परिवारों को कफन ओढ़ाकर प्रदर्शन किया गया।सरकार की तरफ से कोई ऐसा क्रियाकलाप नहीं हुआ जिससे की प्रतीत की कुछ संवेदनाए प्रशासन में जगी हो। इसलिए ऐसा मानते हुए की सरकार ने इन पीड़ितों को मृत समझ लिया है। पीड़ितों ने अपनी संवेदना जताने के लिए कफन ओढ़ कर प्रदर्शन किया शायद सरकार के अंदर कोई भावुक व्यक्ति होगा जिस की भावना जागेगी। एक 1 हफ्ते से कोई पूछने भी नहीं आया।अभी तक किसी अधिकारी ने औपचारिक रूप से वार्ता तक नहीं की। किसी अधिकारी से कोई उम्मीद भी नहीं है । के. डी. ए. की तरफ से बिल्डर पर मुकदमा दर्ज करके बिल्डर को जेल भेज दिया गया यह तो दो मुलजिम आपस में लड़ रहे हैं क्योंकि के.डी.ए. भी बराबर दोषी है।पीड़ित परिवार की तरफ से मुकद्दमा दर्ज नहीं होगा तो जब तक दोषी पर कार्यवाही नहीं होगी। सरकार ने इनको जीवित माना होता तो 7 दिन में बात भी की होती है लेकिन सरकार ने इन को मृत मान लिया है इसलिए मृतक स्वरूप में कफन ओढ़ाकर प्रदर्शन करके सरकार को चेताया है। अगर संवेदनशील सरकार होगी तो जाग जायेगी।