B'day Special: Jhulan Goswami Biography | Husband | Family | Career | Bowling| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Jhulan Goswami is an all-round cricketing star and a former India national women’s cricket team captain. She is widely considered as the best fast bowler at the moment. From playing with boys to featuring in the World Cup final, the Chakdaha Express, as she is popularly known, has come a long way. She is a true inspiration for all the young athletes who want to be successful fast bowlers.

जनवरी 2002 में झूलन को इंग्लैंड के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया। इस मौके को भुनाते हुए झूलन ने 15 रन देकर 2 विकेट झटके, जहां से इस खिलाड़ी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
गोस्वामी को 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ टॉन्टन टेस्ट में उनके बेहतरीन टेस्ट प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है। उस मैच में झूलन ने दोनों पारियों में 5-5 विकेट लेते हुए मैच में 78 रन देकर 10 विकेट लेते हुए भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में मदद की थी।साल 2007 में उन्हें आईसीसी वूमन प्लेयर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया। ये वो साल था जब किसी भारतीय पुरुष क्रिकेटर को आईसीसी का अवॉर्ड नहीं मिला था।

#JhulanGoswami #Biography #B'daySpecial

Recommended