Sangeeta Phogat shared a series of pictures from her Haldi ceremony | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Wrestler Sangeeta Phogat has shared a few glimpses from one of her pre-wedding ceremonies on Instagram. The youngest of the Phogat sisters is set to marry ace wrestler Bajrang Punia. This morning, she took to Instagram to share a series of photographs from her Haldi ceremony, which was attended by close family members amid the coronavirus pandemic.

द्रोणाचार्य अवॉर्ड जीत चुके महावीर फोगाट के घर एक बार फिर शहनाई बजने वाली है। महावीर की तीसरे नंबर की बेटी महिला रेसलर संगीता फोगाट की शादी रेसलर बजरंग पूनिया से होने वाली है। शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं, शादी 25 नवंबर को है और 24 नवंबर को हल्दी की रस्म हुई। हल्दी रस्म की फोटो संगीता फोगाट और गीता फोगाट ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। सोशल मीडिया पर इनकी शादी की तस्वीरें चर्चा में भी हैं। फोगाट बहनों ने इंटरनेशनल लेवल पर भारत के लिए कई मेडल जीते हैं।

#SangeetaPhogat #BajrangPunia #Haldiceremony