• 5 years ago
In the third consecutive week, Amitabh Bachchan's quiz-based show, Kaun Banega Crorepati 12 gets another crorepati. After two women, Nazia Nasim, Mohita Sharma, the show witnesses another female contestant named Anupa Das as the winner.

अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति के 12 वें सीज़न को अब तक अपने दो करोड़पति मिल चुके हैं। और दोनों ही महिलाएं रहीं। अब केबीसी 12 को उसका तीसरा करोड़पति मिलने वाला है। औऱ वो भी महिला केंडिडेट ही हैं। छत्तीसगढ़ के बस्तर की रहने वाली अनूपा दास ने शो में 1 करोड़ रुपए जीता है। अनुपा दास ने 15 सवालों के सही जवाब देकर एक करोड़ रुपए की धनराशि अपने नाम कर ली है। वे 25 नवंबर के एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठी और 7 करोड़ रुपए का जैकपॉट सवाल खेलती नजर आएंगी।

# AnupaDas # KBC12 #AmitabhBachchan

Category

🗞
News

Recommended