Babita Phogat flaunts baby bump and shares pregnancy news to all fans| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Indian wrestler Babita Kumari took her social media to announce her pregnancy with husband and Vivek Suhag. The 'Dangal' girl said she is 'excited and is waiting to start this new chapter'. Babita tweeted with an image saying, "Every single moment that I spend being your wife, I realize how lucky I am to live such an amazing life. You are my happy place. You complete me. I’m excited & waiting to start this new chapter in my life".

भारत की महिला पहलवान बबीता फोगाट अपने जीवन में एक नया अध्याय जोड़ने जा रही है. बबीता फोगाट अब मां बनने वाली है. और इस बात का एलान उन्होंने खुद ही किया है. बबीता फोगाट ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट का सहारा लेते हुए अपने फैन्स को इस बात की जानकारी दी है. बबीता फोगाट ने बेबी बंप को दिखाते हुए पति के साथ एक तस्वीर शेयर की है. और कैप्शन में लिखा है, "आपकी बीवी के रूप में बिताए गए हर पल में मैंने एहसास किया है कि मैं कितनी भाग्यशाली हूं, तुम मेरी खुशियां हो, आपने मुझे पूरा किया है, मैं अपने जीवन में इस नए अध्याय को शुरू करने के लिए उत्साहित हूं और बेसब्री से इंतजार कर रही हूं.'

#BabitaPhogat #VivekSuhag #GeetaPhogat