Jammu Kashmir: BSF को Border पर मिली सुरंग, इसी से आए थे नगरोटा में मारे गए आतंकी | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The revelations are being held one after the other in the Nagrota encounter on 19 November in Jammu and Kashmir. Security forces have detected a tunnel near the international border with Pakistan in Samba district of Jammu and Kashmir. It is believed that the terrorists killed Nagrota had entered the Indian border through this symbol.


जम्मू कश्मीर में 19 नवंबर को हुए नगरोटा एनकाउंटर में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक सुरंग का पता लगाया है। माना जा रहा है कि नगरोटा मारे गए आतंकी इसी सुरंह के जरिए भारतीय सीमा में घुसे थे.

#JammuKashmirTunnel #IndianArmy #NagrotaEncounter