Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 11/22/2020
*राजस्थान शूटिंग बाॅल संघ की साधारण सभा संपन्न* ।।

राजस्थान शूटिंग बॉल संघ की बैठक राजस्थान शूटिंग बॉल संघ के अध्यक्ष शिवराज सिंह शक्तावत की अध्यक्षता मे जिला संघ बाॅल टोक के सानिध्य मे 22/11/20 रविवार को गंगा जमुना मिश्र गार्डन टोक मे संपन्न हुई।
इस साधारण सभा मे राजस्थान शूटिंग बॉल संघ द्वारा खेल कलैडर जारी करते हुए स्टेट चैम्पियनशिप पुरूष व महिला वर्ग सीनियर का फरवरी माह मे जिला संघ सीकर के तत्वाधान मे व
जुनियर वर्ग पुरूष व महिला का आयोजन फरवरी माह मे जिला संघ भीलवाड़ा के तत्वाधान मे एवं सबजुनियर वर्ग पुरूष व महिला वर्ग का आयोजन जिला संघ जयपुर के तत्वाधान मे करवाये जाने का निर्णय
कोविड 19 को मध्य नजर रखते हुए राजस्थान सरकार के नियमो की पालना करते हुए आयोजन कराने का निर्णय लिया गया।
फैडरेशन की अनुमति के तहत पुरूष व महिला वर्ग सीनियर का अन्तर्राष्ट्रीय शूटिंग बाॅल खेल व राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का आयोजन भी प्रदेश मे करवाये जाने का निर्णय लिया।
इस अति आवश्यक साधारण सभा मे जिला शूटिंग बाॅल संध अजमेर के मुख्य पदाधिकारीयो का परस्पर अवैधानिक गतिविधियों मे सलिप्तता होने के कारण अजमेर शूटिंग बाॅल संघ को भंग करने का निर्णय लिया गया ,इसके लिये तीन सदस्यों की कमेटी इन्द्र सिंह पंवार, नीरज मेक्लिन बैप्टिस्ट व दिनेश शर्मा का गठन किया गया,,यह कमेटी दो माह की अवधि मे राजस्थान खेल नियमो को ध्यान मे रखते हुए जिला शूटिंग बाॅल संध अजमेर का नवीन कार्यकारणी का गठन कर पंजीयन कार्यालय अजमेर , जिला खेल अधिकारी अजमेर , सचिव जिला ओलंपिक संध अजमेर व राजस्थान शूटिंग बाॅल संध को सूचित करेगी!साधारण सभा की बैठक मे राजस्थान शूटिंग बॉल संघ के उपाध्यक्ष खलीलुर्रहमान खान, मिर्जा मुन्नवर बेग,सचिव दयानन्द उपाध्याय,संयुक्त सचिव सियाराम शर्मा,घनश्याम शर्मा,अल्ताफ हुसैन,मोहमम्द इस्लाम नकवी,टेक्निकल चेयरमैन ए.के.ओबेराय,कार्यकारिणी सदस्य संग्राम सिंह,झालावाड़ जिला सचिव अब्दुल सलीम,दौसा सचिव सुनील बैसला,बारा चन्द्र प्रकाश राठौड़,झुंझनु राहुल यादव,भीलवाड़ा कार्तिक शर्मा,जयपुर पूरण मीणा,दौसा मंगल सिंह कालेड़ा मौजूद रहे!जिला संघ टोंक के अध्यक्ष खलीलुर्रहमान खान व् सचिव अल्ताफ हुसैन ने सभी का आभार व्यक्त किया!

Category

🗞
News

Recommended