खनन माफियाओं ने नहर पटरी खोदी, लोगो मे आक्रोश

  • 4 years ago
लखीमपुर खीरी। बालू खनन में लगे लोगों ने नहर के बंधुओं को ही अपना निशाना बना दिया है। हौसला बुलंद खनन माफियाओं ने नहर से बालू निकालने के चक्कर में नहर पटरी को ही खोद डाला। इससे नहर विभाग को दोहरा चूना लग रहा है। एक तो नहर की बालू माफिया सरकार को चूना लगा रहे हैं, दूसरी ओर नहर पटरी क्षतिग्रस्त कर लाखों का चूना लगा रहे हैं। सब कुछ जान कर भी जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं। लोगों ने जिम्मेदारों से नहर पटरी दुरुस्त कराने की मांग की है। ताकि नहर में पानी आने पर इधर उधर जलभराव ना हो।